रामगंजमंडी (कोटा). क्षेत्र में एक अनूठी पहल हुई है. जिसमें बिना दहेज और बिना किसी खर्च के एक सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें रामगंजमंडी के एक ट्रस्ट ने निःशुल्क बिना किसी खर्च, बिना किसी दहेज के 3 बेटियों का विवाह करवाया. विवाह कुछ इस प्रकार हुआ कि प्रोजेक्टर के माध्यम से मंत्रो का उच्चारण कर बिना फेरे बिना बेंडबाजे के 17 मिनट में विवाह संपन्न करवाया गया.
वहीं बुरनखेड़ी गांव के प्रहलाद ने अपने पुत्र दीपक, रणजीत की चेचट गांव के देवीलाल मेघवाल की पुत्रियों मीनाक्षी, सोनिया से निःशुल्क शादियां करवाई. वहीं दुल्हन सोनिया ने बताया कि हमारी शादी बिना फिजूल खर्च और दहेज मुक्त हुई है. ऐसे में मैं सभी से यह कहना चाहूंगी कि बेटी की शादी दहेज मुक्त ही होना चाहिए. जिससे ससुराल में दहेज को लेकर प्रताड़ित नहीं होना पड़े.