रामगंजमंडी (कोटा). क्षेत्र में भारतीय किसान संघ और सब्जी विक्रेताओं ने सोमवार से अनिश्चितकालीन सब्जी मंडी बंद का आह्वान किया था. ऐसे में सोमवार पहले दिन सब्जीमंडी में सन्नाटा छाया रहा. सुबह नीलामी में सब्जी मंडी की 9 आढ़त में से केवल एक ही आढ़त लगी, वो आढ़त भी सब्जी मंडी के ठेकेदारों द्वारा संचालित की गईं.
बता दें कि सोमवार से सभी किसान, सब्जी विक्रेताओं और आढ़तियों ने पुरजोर सब्जी मंडी बंद का आवाहन भी किया था, जो सफल रहा है. सब्जी मंडी में ठेकेदार किसानों से ज्यादा वसूली, अराजकता फैलाने और पार्किंग के नाम पर लूट करते थे. जिसे परेशान होकर भारतीय किसान संघ और सब्जी विक्रेताओं ने बन्द का आह्वान किया.