पीपल्दा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में मनरेगा में काम करने वाला युवक मृत मिला है. मनरेगा में काम करने के बाद युवक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की. जिसके बाद युवक के बड़े भाई को वह एक पेड़ के नीचे अचेत पड़ा मिला.
जिसके बाद युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से इटावा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने 30 वर्षीय युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को लेकर परिजन गांव के लिए निकल गए घटना की सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें:कोटा : बस मालिकों का आंदोलन शुरू, सरकार से की ये मांग
जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इटावा एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
एसएचओ मीणा के अनुसार मृतक राकेश (30) पुत्र केसरीलाल मीणा फतेहपुर गांव का रहने वाला था. उसके बड़े भाई महावीर ने रिपोर्ट दी है. वहीं परिजनों के अनुसार मृतक मनरेगा कार्य की मस्टj रोल में था और बतौर श्रमिक काम करने गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा और रास्ते में अचेत मिला. एसएचओ मीणा ने बताया कि धारा 174 में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. परिजनों के मुताबिक तापघात के कारण युवक की मौत हुई है.