कोटा. जिले की रामगंजमंडी उपखंड इलाके के सुकेत थाना एरिया में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में उसके साथ लिवइन में रह रहे प्रेमी को गिरफ्तार किया है. लिव इन में रह रहा प्रेमी उससे परेशान हो गया था. उसे छोड़ना चाह रहा था, लेकिन वह प्रेमी को नहीं छोड़ रही थी. इसीलिए महिला को पहले शराब पिलाई और बाद में उसकी हत्या कर दी.
कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि बुधवार को सुकेत थाना इलाके के कुंभकोट इंडस्ट्रियल एरिया में एएसआई कंपनी ग्राउंड में एक महिला की लाश लहूलुहान अवस्था में मिली थी. बॉडी पर चोटों के निशान भी थे. महिला की शिनाख्त 30 वर्षीय सपना के रूप में हुई थी. इस संबंध में महिला के भाई अमित ने थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गोविंद मेघवाल पुत्र रुपलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया है.