राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशे में धुत प्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है मामला - प्रेमिका को नशे की हालत में मार डाला

कोटा में लिवइन में रह रहे प्रेमी और प्रेमिका के बीच अक्सर झगड़ा होता था. प्रेमी उसे छोड़ना चाह रहा था, लेकिन प्रेमिका नहीं मानी. इसके चलते प्रेमी ने शराब पार्टी कर प्रेमिका को नशे की हालत में मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Man killed her lover in Kota
प्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 19, 2023, 10:10 PM IST

कोटा. जिले की रामगंजमंडी उपखंड इलाके के सुकेत थाना एरिया में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में उसके साथ लिवइन में रह रहे प्रेमी को गिरफ्तार किया है. लिव इन में रह रहा प्रेमी उससे परेशान हो गया था. उसे छोड़ना चाह रहा था, लेकिन वह प्रेमी को नहीं छोड़ रही थी. इसीलिए महिला को पहले शराब पिलाई और बाद में उसकी हत्या कर दी.

कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि बुधवार को सुकेत थाना इलाके के कुंभकोट इंडस्ट्रियल एरिया में एएसआई कंपनी ग्राउंड में एक महिला की लाश लहूलुहान अवस्था में मिली थी. बॉडी पर चोटों के निशान भी थे. महिला की शिनाख्त 30 वर्षीय सपना के रूप में हुई थी. इस संबंध में महिला के भाई अमित ने थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गोविंद मेघवाल पुत्र रुपलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:प्रेमिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, साथ चलने से मना करने पर चाकू से किया था हमला

रोज झगड़ते थे शराब पीकर: पुलिस के अनुसार गोविंद मेघवाल ने बताया कि सपना से वह डेढ़ वर्ष पहले मिला था. इसके बाद वह उसके साथ रामगंजमंडी इंडस्ट्रियल एरिया में अमरपुरा चौराहा के नजदीक कोटा स्टोन फैक्ट्री में रहने लगी थी. सपना उसके साथ शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा करने लगी थी. दोनों के बीच 17 अक्टूबर को भी झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह शराब पिलाने के लिए सुनसान जगह पर ले गया. जहां पर दोनों ने शराब पी और इस दौरान भी दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद उसने लकड़ी के डंडे से सपना पर ताबड़तोड़ वार कर दिए और उसे इस स्थिति में छोड़कर कमरे पर आकर सो गया. सुबह जब सपना की हत्या की जानकारी उसे मिली, तब वह झालावाड़ की तरफ फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details