कोटा. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि शराब में जहर देकर हत्या की गई है. वहीं, मृतक के साथियों पर मारपीट करने का भी आरोप है. वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. मामले में खातौली थाना अधिकारी मंशी राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के संग्रामपुर ग्राम निवासी 42 वर्षीय शिवराज केवट की संदिग्ध व्यवस्था में मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के भाई मुरारी केवट ने थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज कराया है, जिसमें पांच नामजद और दो अन्य अपराधियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक के भाई मुरारी लाल केवट ने बताया कि शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर देने से उसकी मौत हुई है. साथ ही आरोपियों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. वहीं, मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं. इस पूरे मामले पर खातौली थाना अधिकारी ने कहा कि घटना शनिवार रात की है. जहरीले पदार्थ के सेवन से संग्रामपुर निवासी शिवराज की तबीयत बिगड़ गई थी. उसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.