राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, परिजनों की शिकायत पर सात के खिलाफ FIR दर्ज - संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला

Man dies under suspicious circumstances, कोटा के इटावा उपखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि शराब में जहर देकर हत्या की गई है. साथ ही मृतक के साथियों पर मारपीट करने का भी आरोप है.

Man dies under suspicious circumstances
Man dies under suspicious circumstances

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2023, 4:10 PM IST

कोटा. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि शराब में जहर देकर हत्या की गई है. वहीं, मृतक के साथियों पर मारपीट करने का भी आरोप है. वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. मामले में खातौली थाना अधिकारी मंशी राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के संग्रामपुर ग्राम निवासी 42 वर्षीय शिवराज केवट की संदिग्ध व्यवस्था में मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के भाई मुरारी केवट ने थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज कराया है, जिसमें पांच नामजद और दो अन्य अपराधियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक के भाई मुरारी लाल केवट ने बताया कि शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर देने से उसकी मौत हुई है. साथ ही आरोपियों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. वहीं, मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं. इस पूरे मामले पर खातौली थाना अधिकारी ने कहा कि घटना शनिवार रात की है. जहरीले पदार्थ के सेवन से संग्रामपुर निवासी शिवराज की तबीयत बिगड़ गई थी. उसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें -अलवर : संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, पुलिस लगा रही कारणों का पता

वहीं, मौत सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था. इसके बाद रविवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया और फिर शव को उन्हें सौंप दिया गया. इधर, परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए मामला दर्ज कराया है. इस मामले में नामजद ओमप्रकाश, सुग्रीव, रवि, दिलराज, रामकरण और 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details