कोटा.अनंतपुरा थाना इलाके में पत्नी से बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि शराब के पैसे नहीं देने पर आरोपी ने उसकी बहन के हाथ-पैर बांधकर मारपीट की है. इसके बाद मौके से फरार हो गया है. फिलहाल, महिला का एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पीड़िता सीमा (40) के भाई ललित कुमार सुमन ने आरोप लगाया है कि उसका जीजा रमेश कुमार नशे का आदी है. इसी के चलते वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हैं. बीते 8 सालों से यह क्रम लगातार जारी है. उसने आरोप लगाया कि शुक्रवार देर रात 8 बजे के आसपास भी उसने बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी, क्योंकि उसने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया था. गुस्से में जीजा ने सीमा के दोनों हाथ-पैर बांध दिए और उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया.