राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में भीषण हादसा, तीन वाहनों की भिड़ंत में दो की मौत एक की हालत गंभीर - नॉर्दन बायपास स्थित गामछ की पुलिया

कोटा में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन वाहनों की भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी तो वहीं एक की हालत गंभीर हैं.

घायल की गंभीर हालत में उपचार किया जा रहा हैं

By

Published : Jun 12, 2019, 1:41 PM IST

कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के नॉर्दर्न बायपास स्थित गामछ की पुलिया पर बुधवार सुबह एक हादसा हो गया. सुबह करीब10 बजे तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं एक की हालत गंभीर है, जिसे उपचार के लिए पहले तो एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसके परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए हैं. हालांकि इस बारे में पुलिस को भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. वही दोनों मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

जानकारी के अनुसार गामछ पुलिया पर एक कार, स्कूटी और एक मोटरसाइकिल में बुधवार सुबह 10 बजे के करीब भिड़ंत हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दुर्घटना के कुछ देर बाद मिल. पुलिस मौके पर आती, उससे पहले ही एक निजी वाहन से कुछ लोग घायलों को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे. जहां बाहर से ही घायलों को अस्पताल कार्मिक और चौकी पुलिस को सौंप कर लोग रवाना जो गए.

कोटा में भीषण हादसा, तीन वाहनों की भिड़ंत में दो की मौत एक की हालत गंभीर

इनमें से दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक की गंभीर हालत भर्ती कर उपचार चल रहा हैं. इस दौरान घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे और उसे निजी अस्पताल ले गए. हालांकि उसके बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं है. पुलिस मृतकों और घायल के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. बता दें कि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी हैं जिसके चलते दोनों मृतकों के शव को एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details