कोटा.माहेश्वरी समाज हर साल की भांति इस बार भी अन्नकूट का आयोजन करेगा. दो नवंबर को श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में होने वाले अन्नकूट महोत्सव में इस बार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग निषेध रहेगा. इसके लिए समाज के लोगों ने राजस्थान के पाली जिले से ही विशेष तरह के पत्तल दोने और चम्मच मंगवाए हैं, जो पूरी तरह से पत्ते के बने हुए हैं.
वहीं जिन चम्मचों से प्रसादी खाने को मिलेगी वह भी पूर्णतया लकड़ी की बनी हुई है. साथ ही समाज 4 से 5 हजार लोगों के लिए आयोजित इस अन्नकूट प्रसादी में वितरण के लिए व्यक्तियों को नहीं लगाया जाएगा. इसमें केवल समाज के बंधु ही वितरण करेंगे.
इस आयोजन में हाड़ौती का माहेश्वरी समाज भाग लेगा. माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि पिछले 70 से भी ज्यादा सालों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें कोटा बूंदी बारां झालावाड़ और रावतभाटा के सभी माहेश्वरी समाज की संस्थाओं और परिवार के लोग शामिल होंगे.