राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माहेश्वरी समाज करेगा 6 हजार लोगों के लिए अन्नकूट प्रसादी का आयोजन, नहीं होगा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग

श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में होने वाले अन्नकूट महोत्सव में इस बार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग निषेध रहेगा. इसके लिए समाज के लोगों ने राजस्थान के पाली जिले से ही विशेष तरह के पत्तल दोने और चम्मच मंगवाए हैं, जो पूरी तरह से पत्ते के बने हुए हैं. वहीं जिन चम्मचों से प्रसादी खाने को मिलेगी वह भी पूर्णतया लकड़ी की बनी हुई है.

कोटा न्यू समाचार, माहेश्वरी समाज, अन्नकूट आयोजन, kota new news, maheshwari samaj, annakoot events

By

Published : Nov 1, 2019, 7:54 PM IST

कोटा.माहेश्वरी समाज हर साल की भांति इस बार भी अन्नकूट का आयोजन करेगा. दो नवंबर को श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में होने वाले अन्नकूट महोत्सव में इस बार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग निषेध रहेगा. इसके लिए समाज के लोगों ने राजस्थान के पाली जिले से ही विशेष तरह के पत्तल दोने और चम्मच मंगवाए हैं, जो पूरी तरह से पत्ते के बने हुए हैं.

करीब 70 सालों से चल रहा है यह कार्यक्रम

वहीं जिन चम्मचों से प्रसादी खाने को मिलेगी वह भी पूर्णतया लकड़ी की बनी हुई है. साथ ही समाज 4 से 5 हजार लोगों के लिए आयोजित इस अन्नकूट प्रसादी में वितरण के लिए व्यक्तियों को नहीं लगाया जाएगा. इसमें केवल समाज के बंधु ही वितरण करेंगे.

इस आयोजन में हाड़ौती का माहेश्वरी समाज भाग लेगा. माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि पिछले 70 से भी ज्यादा सालों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें कोटा बूंदी बारां झालावाड़ और रावतभाटा के सभी माहेश्वरी समाज की संस्थाओं और परिवार के लोग शामिल होंगे.

इसमें राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कत्थक नृत्यांगना बरखा जोशी उनकी टीम कृष्ण भक्ति पर 'श्रीवल्लभ' और विभिन्न राधा कृष्ण की लीलाओं का मंचन करेंगी. इसके साथ ही 90 वर्ष और इससे की ज्यादा उम्र के वयोवृद्ध, श्रेष्ठतम सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-कोटा में थमे 108 और 104 एंबुलेंस के पहिए, अपनी मांगों को लेकर एम्बुलेंसकर्मियों की हड़ताल

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कृष्ण बिरला और विशिष्ट अतिथि कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष हरीकृष्ण बिरला होंगे. आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समाज के आयोजनों को पेपर लेस करने की अपील की थी, इसके बाद से ही माहेश्वरी समाज ने इससे पहले भी अपने कार्यक्रमों के निमंत्रण प्रिंट करवाने की जगह ई-कार्ड में बदल दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details