रामगंजमंडी (कोटा).दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने रामगंजमंडी उपखण्ड क्षेत्र के बिजासन माता जी मंदिर में 11 हजार दीपक की महाआरती का आयोजन किया. जिससे माता का मंदिर जगमगा उठा. वहीं महाआरती में बच्चों सहित युवतियों और महिलाओं ने जमकर भाग लिया.
बिजासन माताजी मंदिर में हुई 11 हजार दीपक की महाआरती बता दें कि माता की महाआरती शुरू होने से पहले श्रद्धालु अपने अपने घरों से थालियों में दीपकों की सजावट करके लाए. वहीं माताजी की महाआरती से पहले शहर की संस्थाओं ने दीपक सजावट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया. जिसमें महिलाओं और युवतियों ने अपनी-अपनी दीपकों की थालियों को सजाया. जिसके बाद थालियों को जज द्वारा चयन किया गया.
इसके बाद साढ़े 7 बजे माताजी जी की महाआरती का आयोजन हुआ. एस मौके पर माताजी के मंदिर की खास सजावट की गई. महाआरती के बाद श्री बाला जी नवयुवक मंडल की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई. जिसपर श्रद्धालु झूम उठे.
पढ़ेंःबिना अवकाश काम करने वाले सुरक्षाकर्मी को दैनिक 127 रुपए वेतन कैसे, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
वहीं दीपक थाली सजावट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अवंतिका डपकरा, द्वित्तीय पुरस्कार नेहा रोशन गुप्ता और तृतीय पुरस्कार सावित्री धनोतिया, मेघा विजय,मंजू धाकड़ को माताजी मंदिर समिति द्वारा प्रशंसा पत्र दिए गये.