सांगोद (कोटा). सांगोद कस्बे में पिछले 5 दिनों से लॉक डाउन के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा है. दुकान और अन्य कामकाज भी बंद पड़े हैं. ऐसे में दिहाड़ी करने वाले मजदूरों के सामने परिवार का पेट पालने की चिंता खड़ी होने लगी है. हालांकि नगरपालिका भी ऐसे लोगों की मदद को लेकर भामाशाह का सहयोग ले रही है. लेकिन अब दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. समस्या को देखते हुए स्वयंसेवी संस्थाएं भी ऐसे परिवारों की मदद को आगे आने लगी है.
सांगोद में काशीपुरी हिंदू जनता ट्रस्ट ने भी ऐसे सैकड़ों लोगों को चिन्हित कर उन्हें राशन सामग्री वितरण करना शुरू किया है. ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद परिवारों को आटा, दाल और तेल समेत 10 दिनों की राशन सामग्री नि:शुल्क मुहैया करवाई जा रही है. गुरुवार को यहां ट्रस्ट की ओर से राशन सामग्री वितरण शुरू किया गया. राशन सामग्री लेने लोगों की भीड़ लग गई. ट्रस्ट पदाधिकारियों ने सरकार के निर्देशानुसार नियमों का पालन करते हुए लोगों को बारी-बारी राशन सामग्री का वितरण किया. वहीं कई अन्य भामाशाह भी अभी नगरपालिका को आर्थिक राशि से सहयोग देने में जुटे हुए हैं.