कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के वफ्फ नगर में एक मदरसे में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में करंट लगने से 4 बच्चे झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर 3 बच्चे होश में आ गए हैं. जबकि अभी एक अभी भी बेहोश है. सूचना पर पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए. हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
जानकारी के अनुसार, दादाबाड़ी थाने के वक्फ नगर स्थित मदरसा मदीना फैजाने अत्तार में यह हादसा हुआ है. इसमें गंभीर रुप से झुलसे 16 वर्षीय मोहम्मद अली, 15 वर्षीय अरमान और 19 वर्षीय जरियान को शीला चौधरी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां से मोहम्मद अली को झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया है. एक अन्य बच्चे को एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है.
पढ़ें :Accident in Dholpur: बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत...दो गंभीर