कोटा.प्रदेश भाजपा के महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े वायरल वीडियो मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और बागीदौरा से विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय को आड़े हाथ लिया. दिलावर ने कहा कि प्रदेश के मुख्या समेत कांग्रेस के तमाम विधायकों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
मदन दिलावर ने कहा कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने प्रदेश में हो रहे पंचायती राज चुनाव के तहत सार्वजनिक सभा में कहा था कि बीटीपी के सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिंडोर और चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने प्रदेश में सियासी संकट के समय सरकार को बचाने के लिए 5-5 करोड़ लिए थे. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान भी इन दोनों विधायकों ने 5 करोड रुपए लिए थे. इससे सिद्ध होता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गांधीवादी नेता अशोक गहलोत ने धनबल बाहुबल से अपने अल्पमत सरकार को बचाया है और तोहमत भाजपा पर लगाते हैं. यह हार्स ट्रेडिंग का जीता जागता उदाहरण है और प्रदेश की जनता सब जान चुकी है.