राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक खरीद-फरोख्त वीडियो प्रकरण : मदन दिलावर ने कहा- नार्को टेस्ट कराएं मुख्यमंत्री गहलोत

भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने विधायक खरीद-फरोख्त के वीडियो मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्पष्टीकरण की मांग की है. दिलावर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बचाने के लिए बीटीपी विधायकों को 5-5 करोड़ रुपए देने की बात खुद महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने स्वीकार की थी. दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों और कांग्रेस के पदाधिकारियों का नार्को टेस्ट होना चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

Video viral news,  Chief Minister Ashok Gehlot
भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर

By

Published : Nov 29, 2020, 5:11 PM IST

कोटा.प्रदेश भाजपा के महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े वायरल वीडियो मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और बागीदौरा से विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय को आड़े हाथ लिया. दिलावर ने कहा कि प्रदेश के मुख्या समेत कांग्रेस के तमाम विधायकों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

मदन दिलावर ने कहा कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने प्रदेश में हो रहे पंचायती राज चुनाव के तहत सार्वजनिक सभा में कहा था कि बीटीपी के सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिंडोर और चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने प्रदेश में सियासी संकट के समय सरकार को बचाने के लिए 5-5 करोड़ लिए थे. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान भी इन दोनों विधायकों ने 5 करोड रुपए लिए थे. इससे सिद्ध होता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गांधीवादी नेता अशोक गहलोत ने धनबल बाहुबल से अपने अल्पमत सरकार को बचाया है और तोहमत भाजपा पर लगाते हैं. यह हार्स ट्रेडिंग का जीता जागता उदाहरण है और प्रदेश की जनता सब जान चुकी है.

पढ़ें-गहलोत सरकार पर दिलावर का बड़ा आरोप, कहा- राजस्थान में गौ तस्करों को दे रही संरक्षण

दिलावर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चरित्र और चेहरा सबके सामने है. मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता को उन्हीं की पार्टी के पूर्व मंत्री एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता के वीडियो वायरल पर जवाब देनी चाहिए. बाड़ेबंदी के दौरान उठाए सवालों वह बीटीपी के विधायकों पर मोटी धनराशि लेने के आरोपों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्हें खुद को आगे लाकर और कांग्रेस के सभी विधायकों सहित उनकी सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों का नार्को टेस्ट करवाकर प्रदेश में मिसाल कायम करनी चाहिए. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details