मदन दिलावर बोले रिवर फ्रंट के भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री के अनुसार कहें शब्दों की अक्षरश: पालना होगी कोटा.राजस्थान के सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद मदन दिलावर सोमवार को पहली बार कोटा पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जयपुर से लेकर कोटा तक मदन दिलावर का जमकर स्वागत किया. जगह-जगह पर रोक कर दिलावर का काफिला रोककर पुष्पवर्षा की गई. सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दिलावर का स्वागत किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिवरफ्रंट का मुद्दा उठाया था. रिवर फ्रंट के भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री के अनुसार कहें शब्दों की अक्षरश: पालना होगी और इसमें स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की जाएगी. साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल के गठन के बाद विभागों के बंटवारे के लिए कहा कि यह भी जल्द होगा और जल्द ही पोर्टफोलियो मिल जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कौन सा पोर्टफोलियो मिलेगा, तो उन्होंने कहा कि कोई सा भी विभाग खराब नहीं होता, काम करने वाली की इच्छा पर निर्भर करता है. साथ ही उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि भैरों सिंह शासन में उन्हें पहली बार समाज कल्याण मंत्री बनाया गया, तब उनके मित्रों ने कहा था कि निपटाने के लिए तुम्हें यह विभाग दिया है, लेकिन मैंने उसमें भी काफी अच्छा काम किया था. इसीलिए मैं फिर दोहराता हूं कि कोई भी विभाग खराब नहीं होता है.
इसे भी पढ़ें-सरकार में मंत्री बनाने को लेकर बोले मदन दिलावर- ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार, CM फेस को लेकर कही ये बात
सुरेंद्र पाल टीटी भी बने मंत्री :सुरेंद्र पाल टीटी को मंत्री के सवाल पर दिलावर ने कहा कि राजस्थान के मंत्री हैं, एक विधानसभा के मंत्री नहीं है और बिना चुनाव लड़ाई भी 6 महीने कोई भी व्यक्ति मंत्री रह सकता है. आचार संहिता करणपुर में लागू है, पूरे राजस्थान में नहीं. मंत्रिमंडल के बाद पोर्टफोलियो के इंतजार के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत जनता पार्टी सोच समझकर निर्णय करती है, इसलिए समय लग रहा है. कानून व्यवस्था पर दिलावर ने कहा कि हजारों की संख्या में अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी अपराध और अपराध मुक्त हो इस योजना पर काम कर रही है, ताकि प्रदेश की जनता ठीक तरह से अपना जीवन निर्वहन कर सके.
दंगो के आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई :दंगों के मामले पर आपने ही मुद्दा उठाया था, क्या दंगों के आरोपियों पर कार्रवाई होगी, इस पर दिलावर ने कहा कि अब किसी भी कीमत पर दंगा नहीं होने दिया जाएगा. जो दंगा करेगा, उन अपराधियों का सबक सिखाएंगे. दंगों के मामले में पकड़े नहीं गए अपराधियों को शिकंजे में लिया जाएगा और ऐसे मामलों में आरोपियों को पकड़ने का काम शुरू हो गया है.
प्राथमिकताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी भी वही प्राथमिकता है, जो कि मुख्यमंत्री भजनलाल और राजस्थान की सरकार की है. कैबिनेट को पोर्टफोलियो नहीं बांटे गए हैं, ऐसे में जब भी पोर्टफोलियो बांटे जाएंगे और विभाग के अनुसार जो प्राथमिकताएं होगी, उनका हम सब पालन करेंगे. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में की गई शिकायतों के सवाल पर दिलावर ने कहा कि इन सब के बारे में जानकारी करेंगे और जो प्रासंगिक होंगे उन पर कार्रवाई भी करवाएंगे.
पढ़ें: तीन महीने बाद फिर सचिवालय में लौटने लगी रौनक, चार मंत्रियों ने संभाला पदभार
कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी को ही अनुभवहीन बताती थी :मंत्रिमंडल के अनुभव के सवाल पर मदन दिलावर ने जवाब दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पीएम बने तब उन्हें कांग्रेस अनुभवहीन बताती थी, जबकि देश आज बेहतर तरह से चल रहा है. आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है. वसुंधरा को साइड लाइन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उनका सम्मान करते हैं, ऐसी बात करना ठीक नहीं है. कांग्रेस राम मंदिर के निमंत्रण पर मुद्दा बना रही है, इस पर दिलावर ने कहा कि सबको राम जन्मभूमि के न्यास ने निमंत्रण दिया है और ज्यादा भीड़ नहीं हो इसलिए अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग तारीख दी है. सभी देशवासियों को उनके दर्शन करना चाहिए. उसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने दो संकल्प लिए थे, जिनमें पहला संकल्प धारा 370 हटाने का पूरा हो गया था और अब दूसरा संकल्प राम मंदिर का भी पूरा होने जा रहा है.
राजस्थान में 25 और देश में 400 से ज्यादा सीट जीतने का दावा :बारां झालावाड़ से मंत्री नहीं बना है, इस पर उन्होंने कहा कि 30 मंत्री बनने होते हैं और जिले ज्यादा हैं. सब जिलों से मंत्री नहीं बनाएं जा सकते हैं, अभी भी पांच मंत्रियों की जगह बची है, तो ऐसे में उम्मीद है कि वहां से भी बन सकते हैं. लोकसभा में 25 के 25 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और देशभर में 400 प्लस सीट लेकर के तीसरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे.