रामगंजमंडी (कोटा). बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने बुधवार को प्रदेश की गहलोत सरकार पर ड्रग माफियाओं के साथ संबंध होने के आरोप लगाए हैं. ट्वीट करते हुए विधायक ने लिखा कि राजस्थान सरकार का ड्रग माफियाओं से गठजोड़ लगता है. चारों तरफ माफियाओं का बोल बाला है. कोई न कोई गहरा संबंध है. मदन दिलावर ने अपने ट्वीट में लिखा कि राजस्थान की हर गांव गली में नशीली दवाइयां, इंजेक्शन, चरस, ब्राउन सुगर, गांजा, अवैध भांग और शराब मिल रहे हैं.
बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रदेश के हनुमानगढ़, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, बाड़मेर, पाली, भीलयाला, जोधपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलो में 30 से 40 प्रतिशत युवा नशीली दवाइयों की गिरफ्त में आ चुके हैं. स्थानीय पुलिस प्रशासन को नशे के इन अवैध कारोबारियों के ठिकानों का पता होने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करना, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.