राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान सरकार का ड्रग माफियाओं के साथ गठजोड़: मदन दिलावर - Madan Dilawar accused government

बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने बुधवार को राजस्थान सरकार पर ड्रग माफियाओं के साथ गठजोड़ होने का आरोप लगाया. इसे लेकर मदन दिलावर ने ट्विटर पर पोस्ट कर सरकार को आड़े हाथ लिया.

Alliances with drug mafias, Madan Dilawar accused government
मदन दिलावर ने सरकार पर लगाया आरोप

By

Published : Sep 9, 2020, 10:29 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने बुधवार को प्रदेश की गहलोत सरकार पर ड्रग माफियाओं के साथ संबंध होने के आरोप लगाए हैं. ट्वीट करते हुए विधायक ने लिखा कि राजस्थान सरकार का ड्रग माफियाओं से गठजोड़ लगता है. चारों तरफ माफियाओं का बोल बाला है. कोई न कोई गहरा संबंध है. मदन दिलावर ने अपने ट्वीट में लिखा कि राजस्थान की हर गांव गली में नशीली दवाइयां, इंजेक्शन, चरस, ब्राउन सुगर, गांजा, अवैध भांग और शराब मिल रहे हैं.

बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रदेश के हनुमानगढ़, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, बाड़मेर, पाली, भीलयाला, जोधपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलो में 30 से 40 प्रतिशत युवा नशीली दवाइयों की गिरफ्त में आ चुके हैं. स्थानीय पुलिस प्रशासन को नशे के इन अवैध कारोबारियों के ठिकानों का पता होने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करना, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

पढ़ें-माकन और डोटासरा के अजमेर दौरे पर सियासत, राजेंद्र राठौड़ और वासुदेव देवनानी ने किया ये कटाक्ष

मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत गांधीवादी हैं. कम से कम आप ही इस नशे के अवैध कारोबार की चेन को तोड़ने के लिए आगे आकर कठोर कदम उठाए अन्यथा प्रदेश के युवा, जो देश का भविष्य है. यूं ही इस धीमें जहर से मौत के आगोश में समा जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details