राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Loot in Sangod: दुकान से 1 लाख रुपए लेकर फरार हुआ बदमाश

कोटा के सांगोद में दुकान से एक व्यक्ति 1 लाख रुपए लेकर फरार हो गया (Loot in Sangod). आरोपी व्यक्ति सीसीटीवी में भागते हुए दिख रहा है लेकिन मास्क लगाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई.

Loot in Sangod, Rajasthan crime news
कोटा में दुकान से 1 लाख की लूट

By

Published : Jan 2, 2022, 5:01 PM IST

कोटा.जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. चोर दिनदहाड़े लोगों की आंखों मे धूल झोंकते हुए लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. रविवार को सांगोद में लूट का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, यहां सांगोद गांधी चौराहे पर स्थित दुकान से एक व्यक्ति करीब 1 लाख रुपए लूट कर चला गया (1 lakh looted in Sangod).

जानकारी के अनुसार सांगोद गांधी चौराहे पर स्थित धनराज मावा ब्रेकरी पर एक व्यक्ति सामान लेने के लिए आया. उसने दुकानदार नरेंद्र विजय से किराना का कई प्रकार का सामान निकलवाया. इस दौरान बातों में उसने 2000 के नोटों के करीब 1 लाख के छुट्टे पैसे मांगे. जिस पर दुकानदार नरेंद्र विजय ने उसे 500 के नोट की 2 गड्डी यानि करीब 1 लाख दिए. मौका मिलते ही व्यक्ति सीधा दुकान से निकलकर बाइक लेकर भाग गया.

यह भी पढ़ें.Sawai Madhopur Robbery: नकाबपोश बदमाशों ने वृद्ध दंपती को बंधक बनाकर लूटा, जेवरात के लिए हाथ-पैर तक काटने की कोशिश

बताया जा रहा है कि जिस बाइक पर वह भागा, वह भी उसकी नहीं थी. वह सांगोद कुंदनपुर मार्ग पर स्थित एक आरामशीन पर बड़ी मात्रा में बक्शे बनवाने के लिए आया, जहां से पैसे लाने की बात कह कर आरामशीन मालिक की मोटरसाइकिल पर उसके कारीगर के साथ बाइक पर बैठकर आया था और भागते समय बाइक सांगोद बाईपास पर छोड़ गया.

दुकानदार ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है. दुकान पर लगे सीसीटीवी में भी आरोपी दिख रहा है लेकिन मुंह पर मास्क होने के कारण पहचान नहीं हो पा रही है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details