कोटा.जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. चोर दिनदहाड़े लोगों की आंखों मे धूल झोंकते हुए लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. रविवार को सांगोद में लूट का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, यहां सांगोद गांधी चौराहे पर स्थित दुकान से एक व्यक्ति करीब 1 लाख रुपए लूट कर चला गया (1 lakh looted in Sangod).
जानकारी के अनुसार सांगोद गांधी चौराहे पर स्थित धनराज मावा ब्रेकरी पर एक व्यक्ति सामान लेने के लिए आया. उसने दुकानदार नरेंद्र विजय से किराना का कई प्रकार का सामान निकलवाया. इस दौरान बातों में उसने 2000 के नोटों के करीब 1 लाख के छुट्टे पैसे मांगे. जिस पर दुकानदार नरेंद्र विजय ने उसे 500 के नोट की 2 गड्डी यानि करीब 1 लाख दिए. मौका मिलते ही व्यक्ति सीधा दुकान से निकलकर बाइक लेकर भाग गया.