इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर के दौरे पर रविवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे. यहां आयोजित विशेष योग्यजनों के लिए लगाए एक शिविर (Om Birla in camp for specially abled persons) में बिरला ने 100 विशेष योग्यजनों को ट्राई साइकल का वितरण किया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी ऐसे शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया.
बिरला ने कॄषिमंडी में आयोजित प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में कहा कि जनता ने अपना धर्म निभाया और मुझे सांसद चुनकर भेजा. आपके सहयोग के चलते ही आज लोकसभा स्पीकर के रूप में कार्य करने का सौभाग्य मिला. ऐसे में अब मेरी भी जिम्मेदारी है कि में अपना राजनीतिक धर्म निभाऊं और जनता की सेवा कर सकूं. इसी उद्देश्य को लेकर आज विशेष योग्यजनों के लिए शिविर आयोजित किया गया है, ताकि जो भी लोग यहां से उपकरण लेकर जाएं, वे आत्मनिर्भर बनकर स्वयं का जीवनयापन कर सकें.