राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Om Birla in Itawa : लोकसकभा स्पीकर ने 100 विशेष योग्यजनों को बांटी ट्राई साइकल, भाजपा कार्यकर्ताओं को भी कहा पहल करने को - Om Birla in camp for specially abled persons

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इटावा में आयोजित एक विशेष योग्यजनों के लिए लगाए एक शिविर में 100 ट्राई साइकल (Om Birla distributed tricycle in Itawa) बांटी. इस दौरान बिरला ने भाजप कार्यकर्ताओं से गांव-गांव ऐसे ही शिविर लगाने और कार्यकर्ता बनाने की अपील की.

Om Birla in Itawa
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला इटावा में

By

Published : Mar 6, 2022, 7:11 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर के दौरे पर रविवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे. यहां आयोजित विशेष योग्यजनों के लिए लगाए एक शिविर (Om Birla in camp for specially abled persons) में बिरला ने 100 विशेष योग्यजनों को ट्राई साइकल का वितरण किया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी ऐसे शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया.

बिरला ने कॄषिमंडी में आयोजित प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में कहा कि जनता ने अपना धर्म निभाया और मुझे सांसद चुनकर भेजा. आपके सहयोग के चलते ही आज लोकसभा स्पीकर के रूप में कार्य करने का सौभाग्य मिला. ऐसे में अब मेरी भी जिम्मेदारी है कि में अपना राजनीतिक धर्म निभाऊं और जनता की सेवा कर सकूं. इसी उद्देश्य को लेकर आज विशेष योग्यजनों के लिए शिविर आयोजित किया गया है, ताकि जो भी लोग यहां से उपकरण लेकर जाएं, वे आत्मनिर्भर बनकर स्वयं का जीवनयापन कर सकें.

पढ़ें:Om Birla in Kota : स्पीकर ओम बिरला पहुंचे यूक्रेन में फंसे बच्चों के कोटा स्थित घर, परिजनों से करवाई विदेश मंत्री एस जयशंकर की बात

इस दौरान बिरला ने भाजपा नेताओं से गांव-गांव में विशेष योग्यजनों के लिए शिविर आयोजित करने की अपील करते हुए कर्मठ कार्यकर्ता बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे गांव में कोई भी व्यक्ति परेशान नहीं होगा और उसका हर कार्य समय पर हो सकेगा. बिरला का जगह-जगह स्वागत किया गया. उन्हें फलों से भी तोला गया. इस दौरान बिरला के साथ इटावा पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीणा, पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी, टोंक के पूर्व विधायक अजित मेहता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details