राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली से ओम बिरला के निवास से रवाना हुई शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा, 2 मार्च को गांव में अनावरण - Lok Sabha Speaker Om Birla

पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में शहीद हुए सांगोद क्षेत्र के विनोदकलां निवासी शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा जल्दी ही उनके गांव में लगने वाली है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिल्ली से शहीद हेमराज मीणा की आदमकद प्रतिमा उनके गांव भेजी है. जहां 2 मार्च को शहीद की प्रतिमा लगाई जाएगी.

शहीद हेमराज मीणा, Lok Sabha Speaker Om Birla
ओम बिरला ने भेजी शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा

By

Published : Feb 23, 2021, 7:20 AM IST

सांगोद (कोटा). जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए हमले में शहीद हुए सांगोद क्षेत्र के विनोदकलां निवासी शहीद हेमराज मीणा शहीद हो गए थे. जिसके बाद उनके परिजन शहीद की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे थे. शहीद परिजनों की मांग आखिरकार पूरी होने वाली है.

ओम बिरला ने भेजी शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा

2 मार्च को शहीद स्मारक पर शहीद हेमराज मीणा (Martyr Hemraj Meena) की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण होगा. शहीद परिजनों का दो साल बाद ये सपना पूरा हुआ है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल से सोमवार को दिल्ली से सांगोद के लिए प्रतिमा को रवाना किया. इससे पूर्व बिरला ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद को नमन किया. जानकारी के अनुसार 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में विनोदकलां निवासी शहीद हेमराज मीणा भी शहीद हुए. उनकी शहादत पर परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे राज्य के कई मंत्रियों, अधिकारियों के समक्ष शहीद की वीरांगना मधुबाला मीणा और अन्य परिजनों ने विनोदकला में शहीद स्मारक का निर्माण करवा कर शहीद की प्रतिमा लगाने की मांग रखी थी.

यह भी पढ़ें.Speical: नवजात बच्चों की मौत के लिए बदनाम जेके लोन अस्पताल की बदली सूरत, 32 दिन में बनकर तैयार हुआ इंटरनेशनल लेवल का एनआईसीयू

मंत्रियों से आश्वासन भी मिले लेकिन 2 साल बाद भी शहीद स्मारक पर शहीद की प्रतिमा नहीं लग पाई. ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष और सांसद ओम बिरला ने शहीद परिवार की इस मांग को पूरा करने की पहल शुरू की. उन्होंने सांसद कोष से 10 लाख रुपए स्वीकृत किए और बाद में राज्यसभा सांसद कोष से भी शहीद स्मारक और प्रतिमा के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत करवाएं. स्वीकृत राशि से यहां शहीद स्मारक का निर्माण चल रहा है. जिसका कार्य अंतिम चरण में है.

पिछले दिनों वीरांगना मधुबाला मीणा ने कोटा आए लोकसभा अध्यक्ष से शहीद स्मारक का लोकार्पण ओर प्रतिमा अनावरण की मंशा जताई. जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सोमवार को प्रतिमा को दिल्ली से रवाना किया. जिसे शहीद स्मारक पर स्थापित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details