कोटा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को कोटा पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दो तिरंगा रैलियों में हिस्सा लिया. पहली रैली डीसीएम क्षेत्र में भाजपा नेता हितेंद्र शर्मा हित्तु के नेतृत्व में निकाली गई थी तो दूसरी रैली आरकेपुरम इलाके से निकाली गई. इन दोनों रैलियों में शामिल होने के बाद लोकसभा स्पीकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वहीं, रैलियों को संबोधित करते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में संकल्प और प्रेरणा के रूप में मनाया जा रहा है.
हमने एक लंबी लड़ाई के बाद आजादी हासिल की है. ऐसे में हम सभी को स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस आजादी के लिए 18 से 20 साल की उम्र वाले कई जवानों ने तब अपनी प्राणियों की आहुति दे दी थी. उन्हें उनकी जिंदगी से ज्यादा देश की आजादी की फिक्र थी. खैर, आज हम विकास की रफ्तार में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम देश के विकस में सामूहिक रूप से अपना योगदान दें.