कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार से चार दिवसीय प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर लोगों से जनसुनवाई की. वहीं ओम बिरला इटावा चंबल नाव दुखांतिका के पीड़ित परिवार से दोपहर 12:30 बजे मिलने जाएंगे.
कोटा लोकसभा अध्यक्ष व कोटा-बूंदी लोकसभा सांसद ओम बिरला चार दिवसीय प्रवास पर रविवार को कोटा पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने आवास पर आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुलाकात की और उनकी समस्या सुनी. लोकसभा अध्यक्ष इसके बाद पिछले दिनों इटावा में हुए चंबल नाव दुखान्तिका में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने के लिए इटावा पहुंचेंगे, जहां से वे विभिन्न गांव में जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे.