कोटा. जिले के प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को जनसुनवाई की. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने बिरला से मुलाकात की और अपनी समस्याओं के ज्ञापन सौंपे. वहीं, बालाकुण्ड वासियों ने जनसुनवाई में पार्षद की अगुवाई में लोगों ने निजी बिजली कंपनी KEDL के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जनसुनवाई में लोगों ने कई तरह की समस्याओं को लोकसभा अध्यक्ष बिरला के समक्ष रखी. जिसके बाद बिरला ने अधिकारियों को समस्याओं को तुरन्त दूर करने के निर्देश दिए.
ओम बिड़ला से मुलाकात कर लोगों ने अपनी अपनी परेशानियां बताई. लोगों ने बिजली के बिलो में अधिक दरों के बारे बताया. लोगों का आरोप था कि KEDL कंपनी ने दस से पंद्रह हजार के बिल भेजे है, जो कि हम गरीब कैसें जमा करेगें. वहीं, क्षेत्र के पार्षद ने बताया कि KEDLकंपनी की हठधर्मिता के कारण लोगो के घरों में बिजली बिलों में काफी बढ़ोतरी की रई है. गरीब लोगों को बिना मतलब के परेशान किया जा रहा है. वहीं उन्होनें कहा कि जब हम शिकायत के लिए सीइओ के पास जाते है तो वह सिर्फ आश्वाशन देते है कुछ करते नही है.