कोटा.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बुधवार को कोटा के दौरे पर रहे. इस दौरान बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने के कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान में हिस्सा लिया. वहीं, खड़े गणेशजी मंदिर पहुंचे बिरला ने मंदिर परिसर में झाड़ू व पोछा लगाया. साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से उन्होंने बात की और सभी से मंदिर से लेकर घर तक स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया. मौके पर लोकसभा स्पीकर बिरला के साथ भाजपा नेता पंकज मेहता, निजी कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
मंदिर में न करें प्लास्टिक का इस्तेमाल : मंदिर परिसर में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बिरला ने कहा कि मंदिर और हमारे धार्मिक स्थल स्वच्छ व साफ सुथरे रहने जरूरी हैं, क्योंकि यहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. आगे उन्होंने कहा कि मंदिर में कुछ चढ़ाते समय प्लास्टिक का उपयोग न करें, क्योंकि इससे वातावरण प्रदूषित होता है.