कोटा.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मतदान करने के लिए कोटा दक्षिण स्थित स्प्रिगडेल्स स्कूल पहुंचे, जहां वो आम मतदाता की तरह कतार में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किए. वहीं, मतदान के बाद ईटीवी भारत से रूबरू हुए लोकसभा स्पीकर ने कहा, ''मैं लोकसभा स्पीकर जरूर हूं, लेकिन यहां अपने मतदान के कर्तव्य को निभाने के लिए आया हूं. यही वजह है कि मैं एक आम नागरिक की तरह कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.'' इस दौरान उन्होंने वोटिंग करने आए युवाओं से बातचीत भी की. इसके अलावा बुजुर्ग और महिलाओं से भी उन्होंने उनका हाल चाल जाना. उसके बाद पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हो गए.
बढ़ना चाहिए मतदान प्रतिशत :इस दौरान उन्होंने कहा, ''मतदान का प्रतिशत बढ़ाना चाहिए. इससे लोकतंत्र के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ता है और अधिक मतदान होने से भारत का लोकतंत्र मजबूत होगा.'' आगे उन्होंने युवा मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. साथ ही कहा, ''अब मिलीजुली सरकारों का समय निकल गया है. अब एक ही पार्टी को बहुमत देना सही है, क्योंकि इससे स्थिरता आती है.''