इटावा (कोटा).शहर के इटावा उपखंड क्षेत्र के गोठड़ा गांव के पास 16 सितंबर बुधवार को चम्बल नदी में नाव में सवार होकर नदी पार करते समय नाव डूबने से 13 लोगों की अकाल मौत हो गई थी. उक्त मामले में मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने और सांत्वना देने को लेकर रविवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला इटावा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे.
यहां बिड़ला ने मृतकों के गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया और पीएम रिलीफ फंड से स्वीकृत राशि 2-2 लाख रुपए के चेक मृतकों के परिजनों को सौंपे गए. इस दौरान बिड़ला ने छत्रपुरा, तलाव, बरनाहाली, आरामपुरा गांव पहुंचकर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया. इस दौरान बिड़ला ने कहा कि सुख दुख में में सदैव आपके साथ हूं और जो भी होगा वो मदद करता रहूंगा. ये तो अनहोनी घटना थी जो हो गई.