राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Lok Sabha Speaker Dubai Visit : ओम बिरला ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से की मुलाकात, UAE संसद को किया संबोधित... - Om Birla Addressed UAE Parliament

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला दुबई दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने संसद के विशेष सत्र को (Om Birla Addressed UAE Parliament) संबोधित किया और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, यूएई के उप राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, दुबई के रूलर व अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. इस दौरे में बिरला ने अबू धाबी में लौवर संग्रहालय को भी देखा.

Lok Sabha Speaker on Dubai visit
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के साथ ओम बिरला

By

Published : Feb 24, 2022, 10:37 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 12:40 AM IST

कोटा.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संयुक्त अरब अमीरात की चार दिवसीय (Lok Sabha Speaker Dubai Visit) यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने वहां कई गणमान्य लोगों से मुलाकात के साथ ही अबू धाबी में लौवर संग्रहालय को भी देखा है. जहां पर राजस्थान के बूंदी, जोधपुर और अलवर के पत्थरों का उपयोग किया गया था. बिरला ने उसकी भव्यता को देखकर तारीफ भी की है, साथ ही उन्होंने गर्व भी जताया कि राजस्थान का पत्थर यहां देखकर मुझे गर्व की अनुभूति हुई है.

इसके अलावा लोकसभा स्पीकर ने अपने दौरे में अबू धाबी में बन रहे स्वामीनारायण मंदिर का भी निरीक्षण किया. मंदिर में तीन जल धाराओं में भक्तों को गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम का लाभ मिलेगा. इन्हें धाराओं को आकार दे रहे राजस्थान के कारीगरों से भी उन्होंने बातचीत की और उन्हें धन्यवाद दिया. लोकसभा स्पीकर ने भी वहां पर निर्माण कार्य (Om Birla Visited Construction Site of Swaminarayan Mandir) में सेवा की पेशकश की है. बिरला ने वहां काम कर रहे मजदूरों से बात की, जिनमें राजस्थान के भरतपुर और अलवर संभाग के श्रमिक भी हैं.

श्रमिकों से मिलते ओम बिरला.मीडिया

बिरला ने आबू धाबी में 'वहात अल करमा' का दौरा किया और संयुक्त अरब अमीरात और अन्य अमीरात के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने देश की सेवा में वीर सैनिकों के बलिदान को याद किया. इसके अलावा अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई के सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर हिज हाईनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक हिजहाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी बिरला मिले. साथ ही दुबई एक्सपो की सफलता की भी बधाई दी.

गणमान्य लोगों से मिलते ओम बिरला.
पढ़ें :PAC शताब्दी समारोह: जवाबदेही के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करें संसदीय समितियां : बिरला अमीरात के सहिष्णुता व सहअस्तित्व मंत्री शेख नहायन बिन मुबारक अल नहायन ने भी भारत की तारीफ की है. संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान ओम बिरला ने संयुक्त अरब अमीरात की फेडरल नेशनल कांउसिल के स्पीकर सकर गोबाश के साथ मुलाकात की. दोनों देशों के संसदीय शिष्टमंडलों के द्विपक्षीय आदान-प्रदान के तहत यह पहली यात्रा है.
बैठक के दौरान ओम बिरला.

संयुक्त अरब अमीरात की फेडरल नेशनल कांउसिल के निमंत्रण पर लोक सभा अध्यक्ष बिरला के साथ भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल भी है. इसमें राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, डॉ. फौजिया तहसीन अहमद खान, डॉ. एमके विष्णु प्रसाद, पी. रवींद्रनाथ, शंकर लालवानी और डॉ. सुजय राधाकृष्ण विखेपाटिल और लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह शामिल हैं. शिष्टमंडल के सदस्य आबूधाबी व दुबई में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक के स्थानों की यात्रा करेंगे.

पीएम मोदी और UAE के क्राउन प्रिंस शेख मो. अल नहायन के प्रयासों से रिश्ते मजबूत : ओम बिरला
संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर स्पीकर ओम बिरला ने आबू धाबी में यूएई संसद के अध्यक्ष सकर घोभाष से मिले. दोनों के बीच काफी देर तक विभिन्न विषयों पर बात हुई. स्पीकर बिरला ने दोनों देशों के मजबूत होते रिश्तों का पक्ष रखा. साथ ही कहा कि पीएम मोदी और यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मो. अल नहायन के प्रयासों से रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. बिरला ने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद से भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय संबंधों में नए आयाम स्थापित हुए.

UAE के सैनिकों को श्रद्धांजलि देते ओम बिरला.

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच राजनीति, व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा और संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों के साथ दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध बढ़े हैं. दोनों देशों के बीच भविष्य में भी मैत्रीपूर्ण संबंध (Strong Relationship Between UAE and India) बना रहे, साथ ही अक्षय ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य तकनीक और शिक्षा तकनीक जैसे नए और उभरते हुए क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत कर सकते हैं.

Last Updated : Feb 25, 2022, 12:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details