राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सांगोद दौरा, कोरोना काल में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से भी की मुलाकात - लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष और सांसद ओम बिरला सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान भाजपा कार्यकर्ता के फार्म हाउस पर वृक्षारोपण किया. इसके बाद कोरोना काल में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से भी मिले और उनका दुख साझा किया.

सांगोद दौरे पर ओम बिरला, Om Birla on Sangod tour
कोरोना काल में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से भी की मुलाकात

By

Published : Jun 27, 2021, 10:59 PM IST

सांगोद (कोटा). लोकसभा अध्यक्ष और सांसद ओम बिरला सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरन उन्होंने कनवास में भाजपा कार्यकर्ता के फार्म हाउस पर वृक्षारोपण किया. इस दौरान उन्होंने कनवास और सांगोद क्षेत्र में कई शोक संतृप्त परिवारों से मिले और उनका दुख साझा किया.

पढ़ेंःफोन टैपिंग मामले में राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना, कहा- सत्ताधारी दल के विधायक ही कर रहे टैपिंग की बात

लोकसभा अध्यक्ष और सांसद ओम बिरला और पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने रविवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कनवास और सांगोद क्षेत्र के गांवो का दौरा किया. लोकसभा अध्यक्ष बिरला और पूर्व सांगोद विधायक नागर ने दरा रोड़ स्थित भाजपा नेता कौशल सोनी के फार्म हाउस पर वृक्षारोपण कर अपना खेत अपना पेड़ अपना लाभ संकल्प अभियान का शुभारंभ किया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सांगोद दौरा

इस दौरान 50 किसानों ने अभियान के तहत 500 पौधे लगाने के संकल्प पत्र भरकर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया. इसके बाद कनवास क्षेत्र मे कोरोना महामारी के दोरान मृतक माधोपुर निवासी स्व. जमना लाल जी जादौन, कनवास में स्व. मोहनलाल जी राठोर, स्व. सुनिल सुमन, भाजपा नेता विशाल शर्मा के पिता स्व. मदनलाल शर्मा और सलोनिया निवासी मामोर सरपंच धन्नी बाई के पुत्र स्व. बन्टी चौधरी के निधन पर सभी के घर जाकर परिजनों को सांत्वना प्रदान की बाद में सांगोद पहुंचे.

पढ़ेंःश्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली पहुंचे अलवर, बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना काल के दौरान जिन परिवारों ने कोरोना से या अन्य किसी वजह से अपने परिजनों को खोया हैं. उन परिवारों के बीच पहुंच कर शोक संतृप्त परिवारों का दुख साझा किया इस दौरान बिरला सांगोद विधानसभा के विभिन्न गांवो का दौरा कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details