राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: रामगंजमंडी के कई गांवों में टिड्डियों ने किया फसलों पर आक्रमण, किसानों ने ध्वनि यंत्रों से भगाया

कोटा के रामगंजमंडी में एक बार फिर टिड्डियों ने हमला कर दिया है. टिड्डियों के हमले से किसान परेशान हो गए. अपनी-अपनी फसलों को बचाने के लिए ध्वनि यंत्रों का प्रयोग किया.

kota news  ramganjmandi news  locust attack  farmers upset  use of sound devices to drive locusts
किसानों ने ध्वनि यंत्रों से भगाया

By

Published : May 21, 2020, 8:04 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).रामगंजमंडी क्षेत्र में टिड्डियों के भारी दल ने आक्रमण कर दिया. क्षेत्र के किसानों में भय का माहौल बन गया. क्षेत्र के किसान अपनी-अपनी फसलों को टिड्डियों से बचाने के लिये अपने-अपने प्रयास कर खेतों में ध्वनि यंत्रों का साथ लिया. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम चिमनलाल मीणा, तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद शर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं टिड्डियों को भगाने के किसानों को अवगत करवाया गया, जिससे किसानों ने अपने खेतों में पहुंचे और टिड्डियों को भागने के लिये वाधक यंत्रों का उपयोग किया.

किसानों ने ध्वनि यंत्रों से भगाया

वहीं किसान मनोज धाकड़ ने बताया कि खेतों में अचानक टिड्डियों का दल आ गया, जिसको भगाने के लिए हम ध्वनि करने के लिये स्टील के बर्तन बजाए. वहीं किसान देवी शंकर ने बताया कि पहले ही हम कोरोना की मार से परेशान हैं और अब खेतो में फसलें खराब करने टिड्डियों ने आक्रमण किया. वहीं खेत में बर्तन बजा रही बालिका शालू धाकड़ ने बताया कि हमारे खेत में टिड्डी दल का आक्रमण हुआ. इसलिए हम बर्तन बजाकर उनको भगाने का प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःकोटाः रामगंजमंडी के कई इलाकों में दिखा टिड्डी दल, क्षेत्र के किसानों में फसलों को लेकर बढ़ी चिंता

तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि रामगंजमंडी में टिड्डियों का दल प्रवेश मध्य प्रदेश से केथुली गांव होते हुए गोयंदा गांव सीमा पर हुआ. वहां से टिड्डियों का छोटा दल बुरनखेड़ी गुजर गया. कुछ दल बन्दा, न्यामतखेड़ी, देवली खुर्द होते हुए जुल्मी की तरफ निकल गया. कृर्षि विभाग के अधिकारी साथ ही चल रहे हैं. जब इसका पड़ाव सायंकालीन में जब होगा तो विभाग के तरफ से पूरी व्यवस्था कर रखी है. इसको समाप्त करने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details