रामगंजमंडी (कोटा).रामगंजमंडी क्षेत्र में टिड्डियों के भारी दल ने आक्रमण कर दिया. क्षेत्र के किसानों में भय का माहौल बन गया. क्षेत्र के किसान अपनी-अपनी फसलों को टिड्डियों से बचाने के लिये अपने-अपने प्रयास कर खेतों में ध्वनि यंत्रों का साथ लिया. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम चिमनलाल मीणा, तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद शर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं टिड्डियों को भगाने के किसानों को अवगत करवाया गया, जिससे किसानों ने अपने खेतों में पहुंचे और टिड्डियों को भागने के लिये वाधक यंत्रों का उपयोग किया.
वहीं किसान मनोज धाकड़ ने बताया कि खेतों में अचानक टिड्डियों का दल आ गया, जिसको भगाने के लिए हम ध्वनि करने के लिये स्टील के बर्तन बजाए. वहीं किसान देवी शंकर ने बताया कि पहले ही हम कोरोना की मार से परेशान हैं और अब खेतो में फसलें खराब करने टिड्डियों ने आक्रमण किया. वहीं खेत में बर्तन बजा रही बालिका शालू धाकड़ ने बताया कि हमारे खेत में टिड्डी दल का आक्रमण हुआ. इसलिए हम बर्तन बजाकर उनको भगाने का प्रयास कर रहे हैं.