राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में टिड्डियों का 400 हेक्टेयर भूमि पर आक्रमण, कृषि विभाग खेतों में करवा रहा स्प्रे - रामगंजमंडी में टिड्डियों का प्रवेश

कोटा के रामगंजमंडी में करोड़ों की संख्या में टिड्डी दल प्रवेश कर गया है. टिड्डियों का यह दल करीब 400 हेक्टेयर में फैल गया है. वहीं कृषि विभाग इस टिड्डी दल को मारने के लिए स्प्रे करवा रहा है.

Locust entered at Ramangmand, farmer news
कोटा में टिड्डी दल का दस्तक

By

Published : Jun 2, 2020, 11:25 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). किसान पहले ही कोरोना महामारी में अपनी फसलों के दामों में भारी गिरावट को लेकर परेशान है. वहीं रविवार को उपखण्ड क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रवेश हो गया है. टिड्डी दल का क्षेत्र में दूसरी बार प्रवेश हुआ है. इससे पहले टिड्डी दल का 21 मई को प्रवेश हुआ था, तब किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए बर्तन, ढोल नगाड़ों से भागने का प्रयास किया था, लेकिन तब टिड्डियों का दल छोटा था. रविवार शाम को कोटा से दरा पहाड़ियों के होते हुए चेचट क्षेत्र में प्रवेश किया. टिड्डियों का दल 400 हेक्टेयर एरिया में फैल गया है.

टिड्डियों का 400 हेक्टेयर भूमि पर आक्रमण

वहीं सूचना पर एसडीएम चिमनलाल मीणा, तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद शर्मा सहित कृषि विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वहीं कृषि विभाग सांगोद सहायक निदेशक हरगोविंद मेघवाल ने बताया कि टिड्डी दल का रात 8 बजे सालेड़ा कलां में रात के समय पड़ाव रहा. विभाग ने सतर्कता बरतते हुए 5 ट्रैक्टर स्प्रे मशीन, दमकल वाहन के साथ 3 मशीन केंद्रीय सरकार टीम द्वारा 200 लीटर मेलाथियोन छिड़काव करवाया.

यह भी पढ़ें-जैसलमेर: होटल के कमरे में पुलिस कांस्टेबल ने लगाई फांसी

साथ ही 25 लीटर क्लोरोपायरीफॉस, 50 ईसी दवा रात 11 बजे से सुबह 9 बजे तक छिड़कवाया. लगभग 12 करोड़ टिड्डियों में से 60 प्रतिशत टिड्डियों को मौके पर नष्ट किया गया. वहीं, सोमवार को सुबह 8 बजे दमकल गाड़ी में 4 हजार लीटर पानी में दवा मिलाकर टिड्डियों को मार गिराया. टिड्डियों ने क्षेत्र की 250 हेक्टेयर जमीन फसल, बगीचे पर नुकसान किया. नुकसान में टिड्डियों का प्रकोप पत्तियों पर ही रहा.

विभाग ने सफल ऑपरेशन कर टिड्डियों पर काबू पाया. वहीं टिड्डियों का बचा हुआ दल मध्यप्रदेश की तरफ रुख कर गया. मौके पर कृषि विभाग कोटा संयुक्त निदेश डॉ. रामावतार शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी रामसागर मीणा और 15 कृषि परिवेक्षक की टीमें मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details