कोटा.कोटा रेल मंडल में कोटा व सोगरिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है. इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. दूसरी तरफ कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है. यह कार्य 18 से 20 फरवरी के बीच 3 दिन तक होगा. रेलवे ने 17 जोड़ी की रेलगाड़ियों को निरस्त किया है.
निरस्त की गई ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवी, इंदौर, हिसार, यूपी के इटावा, मंदसौर, वडोदरा, उदयपुर, रतलाम, अजमेर, संतरागाछी व भोपाल दुर्ग जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. जबकि 6 जोड़ी ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है. इनमें कुछ ट्रेनों को रावठा रोड-कोटा, सवाई माधोपुर कोटा, रामगंज मंडी-कोटा और दीगोद कोटा के बीच रद्द किया है. इसी तरह से 6 जोड़ी रेलगाड़ियों को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा. सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय का कहना है कि ट्रेनों को डायवर्ट, आंशिक रद्द और पूरी तरह से टर्मिनेट किया गया है. ऐसे में यात्री अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी लेने के बाद ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.
पढ़ें:Vande Bharat Express: दिल्ली-जयपुर के बीच अप्रैल में दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, तारीख का ऐलान जल्द
ये रेलगाड़ियां की गई निरस्त:
19 फरवरी तक निरस्त
- ट्रेन नंबर 19803/19804 कोटा- श्री माता वैष्णो देवी कटरा
- ट्रेन नंबर 19813/19814 कोटा हिसार
- ट्रेन नम्बर 18009/18010 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी
- ट्रेन नम्बर 14813/14814 जोधपुर भोपाल जोधपुर
20 फरवरी तक निरस्त
- ट्रेन नम्बर 22983/22984 कोटा इंदौर
- ट्रेन नंबर 19707/19808 कोटा हिसार
- ट्रेन नम्बर 19811/19812 कोटा इटावा
- ट्रेन नंबर 19815/19816 कोटा मंदसौर
- ट्रेन नम्बर 19819 कोटा वडोदरा एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 05833 कोटा मंदसौर
- ट्रेन नम्बर 05837/05838 कोटा-जूनाखेड़ा- कोटा
- ट्रेन नम्बर 05839/05840 कोटा-झालावाड़ सिटी-कोटा
- ट्रेन नंबर 19818 आगरा फोर्ट रतलाम
- ट्रेन संख्या 05913 कोटा-यमुनाब्रिज-आगरा
- ट्रेन नम्बर 18009/18010 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग
21 फरवरी तक निरस्त
- ट्रेन नंबर 19820 वडोदरा कोटा एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 05834 मंदसौर कोटा
20 व 21 फरवरी को निरस्त
- ट्रेन नंबर 05835/05836 मंदसौर-उदयपुर सिटी- मंदसौर
- ट्रेन नम्बर 19327 रतलाम उदयपुर सिटी