सांगोद (कोटा).बूथ स्तर पर अध्यक्षों की सूची बनाने के मामले में सांगोद नगर पालिका व देहात मंडल स्तर पर फिर एक बार राजनीतिक भूचाल आता दिखाई दे रहा है. गुरुवार को यहां पालिका चेयरमैन ने भाजपा के कई कद्दावर नेताओं पर निशाना साधते हुए उन पर निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने के आरोप लगाए हैं.
यह चुनाव इसलिए भी अहम माने जा रहे हैं कि बूथ अध्यक्ष ही जिला व मंडल स्तर अध्यक्षों को चुनते हैं. जिससे निकाय चुनाव में अपने चहेतों को आसानी से टिकट मिल सके. इस मामले में यहां के पालिका अध्यक्ष देवकीनंदन राठौड़ और उनके सहयोगी पार्षदों ने गुरुवार को पालिका भवन में पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि संगठन के चुनाव की दृष्टि से अभी बूथ अध्यक्षों के चुनाव किए हैं, वह गलत लोकतांत्रिक प्रक्रिया से किए गए हैं. वहीं राठौड़ ने पूर्व विधायक हीरालाल नागर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग पार्टी को अपने इशारों से चलाना चाहते है. उनका कहना रहा कि बाहर से आए ये लोग यहां अपना आधिपत्य जमाने की कोशिश कर रहे है.