राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Liquor salesman committed suicide in Kota: शराब सेल्समैन ने ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड, वायरल ऑडियो में शराब कारोबारी पर लगाए आरोप - Audio viral on social media in kota

कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके में एक शराब की दुकान पर सेल्समैन (Liquor salesman) का काम करने वाले लोकेश नायक नामक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. मृतक युवक ने सुसाइड नोट छोड़ा है. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल (Audio viral on social media in kota)हो रहा है. जिसमें शराब कारोबारी कर आरोप लगाया है.

कोटा लेटेस्ट न्यूज,  राजस्थान हिंदी न्यूज
मृतक युवक

By

Published : Nov 30, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 8:52 PM IST

कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करने वाले लोकेश नायक नामक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. साथ ही उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. सुसाइड नोट में युवक ने एक शराब कारोबारी और उसके परिजनों पर आरोप लगाया है कि उनसे जबरन पैसों की मांग की जा रही थी. जिसके चलते वह परेशान रहने लगा.

पुलिस के अनुसार लोकेश नायक नामक युवक हरिओम नगर का रहने वाला था. युवक शराब की दुकान पर ही सेल्समैन का काम करता था. साथ ही मृतक लोकेश नायक का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Audio viral on social media in kota) हो रहा है. जिसमें एक शराब कारोबारी पर गंभीर आरोप लगाए है.

पढ़ें- कोटा : घर पर मियां-बीवी के बीच हुई मामूली कहासुनी, काम पर गए पति ने पत्नी का फोन रिसीव नहीं किया..पत्नी ने की आत्महत्या

वायरल ऑडियो में युवक आत्महत्या करने की बात कह रहा है. साथ ही यह भी बता रहा है कि उसके ऊपर चोरी का झूठा इल्जाम लगा दिया गया था. उसके साथ में मारपीट की गई है. जिस व्यक्ति से बात कर रहा है, उसका नाम कपिल है.

उद्योगनगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि मृतक लोकेश नायक ने प्रेमनगर के नजदीक दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है. घटना देर रात की है. जिसके बाद उसके शव को मोर्चरी में रखा दिया था. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो भी उनके पास है. परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी.

Last Updated : Nov 30, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details