राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: 1200 सिलेंडर क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक पहुंचा मेडिकल कॉलेज, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

प्रदेश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ने लगी है. जिसके बाद कोटा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में बुधवार को 1200 सिलेंडर क्षमता के लिक्विड ऑक्सीजन टैंक पहुंचाए गए. जिससे मरीजों को अस्पताल में किसी तरह की दिक्कत ना हो.

rajasthan news, kota news
कोटा के मेडिकल कॉलेज में पहुंचे गैंस सिलेंडर

By

Published : Sep 10, 2020, 4:44 AM IST

कोटा. शहर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ने लगी है. इसको देखते हुए प्रशासन के अथक प्रयास से बुधवार रात को टैंक कोटा पहुंचा. जिसे रानपुर स्तिथ प्लांट से सिलेंडरों में रिफिल कर अस्पताल पहुंचाया जाएगा.

कोटा में कोरोना के लगातार मरीज आने से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड फुल हो गए. वहीं, मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के चलते ऑक्सीजन सिलेंडरों की खपत भी बढ़ी है. जंहा एक ओर रोज सात सौ से आठ सौ सिलेंडरों की खपत बढ़ने से अस्पताल प्रशासन की चिंताएं बढ़ रही थी.

पढ़ें-राजस्थान सरकार का ड्रग माफियाओं के साथ गठजोड़: मदन दिलावर

जिसके बाद प्रशासन ने आस-पास के जिलों से भी ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवा चूके है. बावजूद इसके खपत कम नहीं हुई. वहीं, जिला कलेक्टर और प्रिंसिपल के प्रयास से लिक्विड ऑक्सीजन टैंक बुधवार को कोटा पहुंचने के बाद राहत की सांस ली.
इस टैंक में 12 सौ सिलेंडरों की क्षमता है. जिसको रानपुर स्तिथ ऑक्सीजन प्लांट में भेजा गया है. जंहा से सिलेंडरों में गैंस रिफिल होकर अस्पताल पहुंचता जाएगा. इस टैंक के आने से अब सिलेंडर स्पेयर में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details