कोटा.जिले भर में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मौसम विभाग के अनुसार अभी तक 1500 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जो पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. वहीं लोग अब बारिश से परेशान होने लग गए हैं. कई लोगों के बारिश के चलते धंधे बाधित हो गए हैं और पढ़ाई करने वाले बच्चें भी इससे परेशान होने लग गए हैं. लोगों ने कहां कि बारिश होना ठीक बात हैं.
लेकिन अब तो इसको रुक जाना चाहिए. बारिश के कारण धंधे सारे बंद हो चुके है. तथा दुकान दारों के भी खाने के लाले पड़ गए है.