कोटा. कलेक्ट्रेट में मंगलवार को वामपंथी दलों के पदाधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. वामपंथी दलों के पदाधिकारियों का केंद्र सरकार पर आरोप है कि आम बजट में किसान मजदूर छात्र आदि के विकास के बजट में केंद्र सरकार ने कटौती की है और पूंजीपतियों को टैक्स में छूट दिए. साथ ही वामपंथी दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार का गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के मामले को लेकर आक्रोश प्रकट किया.
केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ वामपंथी दलों ने कोटा कलेक्ट्रेट के बाहर दिया धरना - Opposition quota against rising electricity prices
कोटा में वामपंथी दलों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कोटा कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. राजस्थान सरकार के खिलाफ वामपंथी दलों के नेताओं ने हाल ही में की गई बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर नाराजगी जताई.
वामपंथी दलों ने कोटा कलेक्ट्रेट के बाहर दिया धरना
पढे़ं- डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान
इधर राजस्थान सरकार के खिलाफ वामपंथी दलों के नेताओं ने हाल ही में की गई बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर नाराजगी जताई और दोनों सरकारों से वामपंथी दलों के नेताओं पदाधिकारियों ने कहा आमजन को राहत देने वाली नीतियां दोनों सरकारें लागू करें. दोनों सरकारें गलत नीतियों के तहत काम कर रही है.