कोटा. बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रविवार को 95 वर्षीय वयोवृद्ध विधायक लक्ष्मी चंद मीणा ने किया. इसके पहले कार्यालय में पूजा अर्चना की गई. इस दौरान कोटा प्रभारी और राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया के साधु संत भी मौजूद रहे. जिनसे बिरला ने मौजूद साधु संतों से जीत का आशीर्वाद भी लिया.
बिरला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव कार्यालय का उद्घाटन का आज चुनाव का श्रीगणेश कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि भाजपा कोटा लोकसभा क्षेत्र से जीतेगी. साथ ही कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस जातिवाद के आधार पर राजनीति करती है.