कोटा. जिले में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर साल 2003 से वकील संघर्षरत है. जिसके क्रम में शनिवार को वकीलों ने जिला न्यायालय में न्यायिक कार्य स्थगित करते हुए रैली के रूप में इकट्ठे होकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.
अभिभाषाक संघ के अध्यक्ष का कहना है कि हाईकोर्ट बैंच की मांग लंबे समय से विचाराधीन पड़ा हुआ है और अभी तक वकीलों की मांग पूरी नही हुई है. जिसके लिए वे आम जनता से भी अपील करते है कि अपने विधायक और सांसदों से हाईकोर्ट बैंच के लिए मांग करे और वकीलों के आंदोलन को समर्थन दे.