कोटा.शहर अब शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाने लगा है, यहां की कोचिंग सेंटर से पढ़ने वाले हजारों बच्चों ने आईआईटी और मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही कोटा पर एक दाग दी है, जिसमें यहां आने वाले बच्चों के डिप्रेशन में जाकर सुसाइड कर लेने के मामले भी सामने आते रहे हैं. ऐसे में कोटा दौरे पर आए प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि कोचिंग संस्थान को संचालित करने के लिए एक पॉलिसी राजस्थान में जल्द ही लेकर आ रहे हैं.
बता दें कि इसके तहत कोचिंग सेंटर कैसे संचालित होंगे, किस प्रकार से उनकी फीस होगी. कैसे बच्चे का एडमिशन देंगे, किस तरह से स्क्रीन टेस्ट उनका लेना होगा, किस तरह से बच्चे की काउंसलिंग करनी होगी. यह सब चीजें उसमें शामिल होंगी, ताकि बच्चे डिप्रेशन के शिकार न हों.