राजस्थान

rajasthan

स्वतंत्रता से पूर्व लंबित भूमि का आपसी सहमति से हुआ बंटवारा, 100 वर्षों बाद खातेदारों को मिला हक

By

Published : Nov 24, 2021, 11:03 PM IST

कनवास में स्वतंत्रता से पूर्व लंबित भूमि का प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर (Prashasan Gaon Ke Sang camp) में बंटवारा हो गया. शिविर में सभी 28 खातेदार मौजूद रहे और उनकी सहमति से पृथक-पृथक भूमि दर्ज करने आदेश जारी किए गए.

land distribution
स्वतंत्रता से पूर्व लंबित भूमि का बंटवारा

सांगोद (कोटा). कनवास एसडीएम (Kanwas SDM) ने ग्राम झालरी के प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर(Prashasan Gaon Ke Sang camp) में स्वर्गीय मंगू मोहम्मद, आरिफ, सहित 28 खातेदारों को 19 हेक्टेयर भूमि का 100 वर्षो के बाद उनका हक दिलाया. जानकारी के अनुसार कनवास उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा को आरिफ, सहित 28 खातेदारों ने प्रार्थना-पत्र दिया था. शिविर में सभी खातेदारों को उनका हक मिल गया.

खातेदारों के अनुसार उनकी सह-खातेदारी की 19.25 हेक्टयर भूमि ग्राम नियाना पटवार मण्डल झालरी में स्थित है. जिस पर कई बार बंटवारा कराना चाहा, पर सभी खातेदार एक साथ मौजूद नहीं होने के कारण बंटवारा नहीं हो पाया है. ऐसे में प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में सभी खातेदारों ने एकसाथ मौजूद होकर सभी की सहमति पर भूमि का बंटवारा कराने की बात कही. शिविर प्रभारी अधिकारी राजेश डागा ने शिविर में मौजूद कनवास तहसीलदार आमोद कुमार व भू अभिलेख निरीक्षक आबिद अली, पटवारी अजयसिंह राजावत को काश्तकारों की सहमति अनुसार बंटवारा कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:Good News: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, नहीं होगी बिजली की दरों में बढ़ोतरी, फिक्स चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव भी खारिज

भू अभिलेख निरीक्षक व पटवारी की रिपोर्ट पर तहसीलदार कनवास ने बंटवारा आदेश जारी कर ग्राम नियाणा के सह-खातेदारी की भूमि में दर्ज 28 काश्तकार, आरिफ हुसैन, साजिद मोहम्मद, अफ्रोज बानो, अफसाना बानो, अब्दुल वाहिद, असफाक, आसिक, इकराम हुसैन, कमरूद्वीन, ख्वाज मोहम्मद, खातून बाई, चन्द्रसेन, जाकिर हुसैन, नूर बानो, नूरीबानो, नाजिद मोहम्मद, फूलाबाई, मंगू मोहम्मद, मुबारक अली, मुस्तकीम, मांगीबाई, रफीक मोहम्मद, रेशमा बानो, सुबराती, सबाना बानो, शाहिस्ता परवीन, शौकत हुसैन, सिद्वीक हुसैन के खाते की पृथक-पृथक भूमि दर्ज करने आदेश जारी किए. ऐसे में 100 वर्षों से लंबित बटवारें का निस्तारण एसडीएम ने करवाया. पुराना बंटवारा आदेश जारी होने पर सभी खातेदारों ने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details