कोटा.जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024 के जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नवंबर माह में शुरू हो सकती है. इस परीक्षा के पहले सेशन में करीब 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठ सकते हैं. ऐसे में अब इन स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार है. दूसरी तरफ अभिभावक और स्टूडेंट यह भी कयास लगा रहे हैं कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के सिलेबस में भी इस बार बदलाव हो सकता है. इसको लेकर भी सब आशंकित हैं. सिलेबस में बदलाव को लेकर कई तरह के कयास लगाया जा रहे हैं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जब से नीट यूजी 2024 के सिलेबस में बदलाव की सूचना जारी की गई है, तभी से जेईई मेन 2024 के सिलेबस में भी बदलाव को लेकर विद्यार्थी व अभिभावक तरह-तरह के सवाल एक्सपर्ट से पूछते रहते हैं. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत शिक्षा प्रणाली में किए जा रहे बदलावों के मद्देनजर परिवर्तन की संभावना भी है.