कोटा.प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को कांग्रेस पार्टी ने कोटा उत्तर से अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने 6 नवंबर को नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान उम्मेद स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकाली थी, जिसको लेकर कुछ मजदूरों ने आरोप लगाया है और थाने में शिकायत दी है. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें रैली में जबरन ले जाया गया था. इसके लिए एक व्यक्ति मनीष ने उन्हें पैसे देने का वादा भी किया था, लेकिन पैसे नहीं दिए. इस संबंध में सभी जवाहर नगर थाने पहुंचे थे, जहां से इन्हें दादाबाड़ी थाने भेज दिया गया. दादाबाड़ी थाना पुलिस ने इन मजदूरों की शिकायत पर परिवाद दर्ज कर लिया है.
ये है मजदूरों का आरोप : थानाधिकारी राजेश पाठक के अनुसार शिकायत में मजदूर ने आरोप लगाए थे कि उन्हें एक व्यक्ति मनीष ने रैली में जाने के लिए 500 रुपए प्रति मजदूर तय किए थे. केशवपुरा चौराहा से बस से लेकर गए और झंडे पोस्टर उम्मेद स्टेडियम में पकड़ाए गए और फिर नयापुरा तक रैली निकाली गई. इस रैली में शांति धारीवाल भी आए थे. उनका आरोप है कि रैली में खाना भी नहीं खिलाया गया. रैली के बाद जब मनीष को कॉल किया तो उसने जल्द पैसा देने की बात कही, लेकिन बाद में मुकर गया. थानाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर पूछताछ के लिए मजदूरों को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने आने से इनकार कर दिया और कहा कि हमारा समझौता हो गया है.