राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'शांति धारीवाल की नामांकन रैली में 500 रुपए का वादा कर ले गए, खाना भी नहीं खिलाया...' मजदूरों ने थाने में दी शिकायत - Rajasthan Hindi news

कोटा में मजदूरों ने पैसे के बदले शांति धारीवाल की नामांकन रैली में शामिल होने और बाद में पैसे देने से मना करने का आरोप लगाते हुए परिवाद दिया है. उन्होंने बताया कि 500 रुपए तय करके उन्हें रैली में ले जाया गया था, लेकिन बाद में पैसे देने से मना कर दिया गया.

Labour alleged they Were denied Payment
Labour alleged they Were denied Payment

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2023, 4:14 PM IST

मजदूरों का आरोप...

कोटा.प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को कांग्रेस पार्टी ने कोटा उत्तर से अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने 6 नवंबर को नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान उम्मेद स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकाली थी, जिसको लेकर कुछ मजदूरों ने आरोप लगाया है और थाने में शिकायत दी है. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें रैली में जबरन ले जाया गया था. इसके लिए एक व्यक्ति मनीष ने उन्हें पैसे देने का वादा भी किया था, लेकिन पैसे नहीं दिए. इस संबंध में सभी जवाहर नगर थाने पहुंचे थे, जहां से इन्हें दादाबाड़ी थाने भेज दिया गया. दादाबाड़ी थाना पुलिस ने इन मजदूरों की शिकायत पर परिवाद दर्ज कर लिया है.

ये है मजदूरों का आरोप : थानाधिकारी राजेश पाठक के अनुसार शिकायत में मजदूर ने आरोप लगाए थे कि उन्हें एक व्यक्ति मनीष ने रैली में जाने के लिए 500 रुपए प्रति मजदूर तय किए थे. केशवपुरा चौराहा से बस से लेकर गए और झंडे पोस्टर उम्मेद स्टेडियम में पकड़ाए गए और फिर नयापुरा तक रैली निकाली गई. इस रैली में शांति धारीवाल भी आए थे. उनका आरोप है कि रैली में खाना भी नहीं खिलाया गया. रैली के बाद जब मनीष को कॉल किया तो उसने जल्द पैसा देने की बात कही, लेकिन बाद में मुकर गया. थानाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर पूछताछ के लिए मजदूरों को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने आने से इनकार कर दिया और कहा कि हमारा समझौता हो गया है.

पढ़ें. Rajasthan Election 2023 : सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने मंत्री शांति धारीवाल, शेयर हो रहे मीम्स

विरोधियों की साजिश : शांति धारीवाल की रैली की व्यवस्था संभाल रहे अशोक कुमार चांदना का कहना है कि हमने कोटा दक्षिण के एरिया से किसी कार्यकर्ता और लोगों को नहीं बुलाया. कोई बस कोटा दक्षिण के इलाके में नहीं लगी थी. यह लोग जिस जगह से आरोप लगा रहे हैं, वह कोटा दक्षिण विधानसभा का क्षेत्र है, ऐसे में वहां के लोगों या कार्यकर्ताओं को हम क्यों लेकर आएंगे? जिस व्यक्ति पर आरोप लग रहा है, उसे भी हम नहीं जानते हैं. यह विरोधियों की साजिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details