कोटा.हाड़ौती समेत पूरे प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. कोटा संभाग में सर्दी से एक मौत का मामला भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय राकेश कुमार मजदूरी करने के लिए कोटा आया था, वह रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में खारी बावड़ी के नजदीक मृत अवस्था में मिला. पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र भी काम है. बिना ठंड से बचाव किया वह सो गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है. मजदूर के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
रेलवे कॉलोनी थाने के एएसआई देवकरण ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे स्टेशन क्षेत्र में खारी बावड़ी के पास पड़ा है. उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचेने के बाद आसपास लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम राकेश है तथा वह कई साल से फुटपाथ पर ही रहता था. मृतक बारां जिले का छबड़ा क्षेत्र का रहनेवाला था और कोटा में रहकर मजदूरी करता था.