राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः लैब टेक्नीशियन मिला कोरोना पॉजिटिव, इलाके में 31 मई तक लगा कर्फ्यू

कोटा के रामगंजमंडी में एक लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव मिला है. लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एसडीएम चिमन लाल मीणा ने इलाके में कर्फ्यू के आदेश निकाल दिए हैं. यह कर्फ्यू 31 मई तक प्रभावी रहेगा.

लैब टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव, COVID-19
लैब टेक्नीशियन मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 29, 2020, 2:14 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी में गुरुवार को एक लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव मिला है. कोरोना पॉजिटिव आया व्यक्ति झालावाड़ के किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करता था. उसकी ड्यूटी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच में लगी हुई थी.

लैब टेक्नीशियन मिला कोरोना पॉजिटिव

वहीं, लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एसडीएम चिमन लाल मीणा ने इलाके में कर्फ्यू के आदेश निकाल दिए हैं. 28 मई को देर रात मरीज के घर से 100 मीटर तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू 31 मई रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा. साथ ही पूरे कस्बे के हर गली में बैरिकेट लगवा दिए गए हैं.

पढ़ें-भरतपुर एसपी का गनमैन मिला कोरोना पॉजिटिव, एसपी को किया गया होम क्वॉरेंटाइन

रामगंजमंडी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रईस खान ने बताया कि झालावाड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कायर्रत लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव मिला है. उन्होंने बताया कि यह कोरोना का संक्रमण झालावाड़ से ही आया है. यह कर्मचारी पहले झालावाड़ से क्वॉरेंटाइन होकर आया था और उसके बाद उसने गांव में भी खुद को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन किया था.

खान ने बताया कि गुरुवार को इसका सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कस्बे में चिकित्सा विभाग की ओर से स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है. साथ ही आसपास के करीब 200 मकानों में रहने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details