राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के मामले पर चीन के अड़ंगे को लेकर भड़की कोटा की जनता - राजस्थान

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित होने पर रोक लगाने वाले चाइना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कोटा की जनता ने चाइना और उसके यहां निर्मित उत्पादों का बहिष्कार किया साथ ही चाइना उत्पादों की होली भी जलाई.

आक्रोशित कोटा की जनता

By

Published : Mar 14, 2019, 6:18 PM IST

कोटा. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को चीन ने 10 साल में चौथी बार वैश्विक आतंकी घोषित होने से बचा लिया. जिसे लेकर पूरे देश में चीन को लेकर काफी आक्रोश है. और यहीं गुस्सा आज कोटा की सड़कों पर शहरवासियों ने दिखाया.

कोटा के लोगों ने सड़कों पर उतर कर मसूद अजहर और चाइना के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही तलवंडी चौराहे पर चाइनीज आइटम की होली जलाई कर अपना विरोध जताया. कोटा के लोगों ने पीएम मोदी से चाइनीज आइटम पर पूर्ण रुप से भारत में प्रतिबंध लगाने की मांग भी रखी है.

क्लिक कर देखें वीडियों

भारत ने सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत में आंतक फैलाने वाले मास्टरमांइड मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग रखी. जिस पर सुरक्षा परिषद में मौजूद सभी देशों ने भारत का समर्थन किया लेकिन हमारे पड़ौसी देश चीन ने फिर एक बार वीटों पावर का प्रयोग करते हुए मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित होने से बचा लिया. पूरे देश ने इसको लेकर चाइना के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया.

इसी क्रम में राष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने आज कोटा के तलवंडी चौराहे पर चीन के खिलाफ न केवल विरोध प्रदर्शन किया बल्कि चाइनीज आइटम की होली भी जलाई. और साथ ही चाइना के खिलाफ नारेबाजी की. इसी दौरान बड़ी संख्या में तलवंडी इलाके के व्यापारी जुटे तो चाइनीज आइटम न बेचने और न ही खरीदने का संकल्प भी लिया. वहां मौजूद लोगों ने तो यहां तक कहा कि जो पिचकारी उनके हाथ में है यह चाइना की दी हुई है और इसका सीधा सा मतलब यह है कि हम अपनी शहीदों की चिताओं पर होली खेलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details