राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेनल्टी वसूली में पिछड़ गया कोटा का खनन विभाग, चालू वित्त वर्ष में पिछले साल की आधी भी नहीं हुई वसूली - चालू वित्तीय वर्ष

कोटा में खनन विभाग पेनल्टी वसूलने में काफी पीछे रह गया है. दरअसल, चालू वित्तीय वर्ष में अवैध खनन के 243 मामलों में 1 करोड़ 44 लाख की वसूली की गई है. जबकि पिछले साल हुई 2 करोड़ 81 लाख की पेनल्टी की वसूली हुई थी.

कोटा की खबर, Mining Department Kota
कोटा खनन विभाग पेनल्टी वसूली में रह गया पीेछे

By

Published : Nov 29, 2019, 5:48 PM IST

कोटा. शहर का खनन विभाग बड़ी मात्रा में अवैध खनन होने के बावजूद भी इस बार पेनल्टी वसूलने में पिछड़ गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में यहां पूरे 1 साल में 281 लाख रुपए की पेनल्टी वसूली गई थी. इस साल नवंबर माह में अब तक यह वसूली आधी ही हो पाई है. जबकि पिछली बार से इस बार ज्यादा मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में अप्रैल से अब तक कोटा में खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 1 करोड़ 44 लाख रुपए की पेनल्टी की वसूली की है.

कोटा खनन विभाग पेनल्टी वसूली में रह गया पीेछे

बता दें कि अवैध खनन के खिलाफ 243 प्रकरण दर्ज हुए है. साथ ही अब तक कुल 39 एफआईआर भी अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज करवाई गई है. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 की बात की जाए तो अवैध खनन के खिलाफ कुल 384 प्रकरण दर्ज किए गए थे. जिनमें कुल 2 करोड़ 81 लाख रुपए का राजस्व वसूला गया था. साथ ही अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कुल 31 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई थी.

पढ़ें- कॉमर्स कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सियासत तेज

वहीं, रिपोर्ट कार्ड पर बात करते हुए कोटा खनन विभाग के एमई जगदीश मेहरावत ने बताया कि अवैध खनन के मामलों में सरकार को रॉयल्टी का नुकसान होता है. ऐसे में अवैध खनन के मामलों में रॉयल्टी का दस गुना पैनल्टी राशि कम्पाउंड फीस वसूली जाती है. ये चेकिंग समय समय पर इलाकों मे की जाती है.

ये है पेनल्टी वसूली का आंकड़ा

वर्ष- 2018

प्रकरण- 384

पेनल्टी (लाखों में)- 281

मुकदमें- 31

वर्ष- 2019

प्रकरण- 243

पेनल्टी (लाखों में)- 144

मुकदमें- 39

ABOUT THE AUTHOR

...view details