राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती ने खाया जहर, युवक की मौत - love affairs

कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक युवती ने जहर का सेवन कर लिया. जिन्हें नाजुक हालत में इटावा अस्पताल लाया गया .जहां युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं युवती को नाजुक हालत में कोटा रेफर कर दिया गया है.

A young woman ate poison due to love affair, kota news, कोटा न्यूज

By

Published : Nov 6, 2019, 7:08 PM IST

इटावा (कोटा)जिले के इटावा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक युवती ने जहर का सेवन कर लिया. जिन्हें नाजुक हालत में इटावा अस्पताल लाया गया.

प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती ने खाया जहर

थाने के एएसआई नंदलाल सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक-युवती के जहर खाने का है. वहीं मामलें की जांच पुलिस कर रही है. बता दें कि युवती की बहन के अनुसार उसकी बहन अपनी सहेली के साथ बाजार गई थी. जिसके बाद उसके अचेत होने की सूचना मिली थी. युवक और युवती दोनों अलग गांव थे और दोनों रिश्ते में मौसेरे-भाई बहन है और दोनों ने प्रेमप्रसंग के चलते जहर का सेवन किया है.

पढ़ेंःकोटा: कोचिंग के छात्र ने डिप्रेशन में खाया जहर, इलाज जारी

जिसमें युवक की मौत हो गई है, जिसका शव इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि युवक अपने बड़े भाई के साथ जयपुर रहकर काम करता था जो अभी दीपावली पर ही गांव आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details