सांगोद (कोटा).बारिश इन दिनों थमने का नाम नहीं ले रही है और लोगों पर कहर बरपा रही है. क्षेत्र के बालापुरा की टापरिया में देर रात बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गई.
सांगोद क्षेत्र में शुक्रवार को पूरे दिन तेज बारिश का दौर जारी था. बारिश के दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी जिसमें बिमला बाई गोचर की मौत हो गई. बिमला बाई की उम्र करीब 45 साल थी. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. अचानक हुई इस अनहोनी के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.