राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा यूनिवर्सिटी ने इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

कोटा यूनिवर्सिटी की मेजबानी में चल रही इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता में लीग स्टेज में पहुचकर शुक्रवार को कोल्हापुर, मुम्बई, गढ़ चिरौली और कोटा के बीच आपस में मुकाबला हुआ. जिसमे कोटा यूनिवर्सिटी ने शिवाजी यूनिवर्सिटी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है.

kota news, Gold Medal, कोटा समाचार, कबड्डी प्रतियोगिता

By

Published : Nov 22, 2019, 10:32 PM IST

कोटा. जिले के कोटा यूनिवर्सिटी में चल रही वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मैच खेले गए. जिसमें कोटा यूनिवर्सिटी को गोल्ड मैडल मिला है. कोटा शुरू से मुकाबला करते हुए कोल्हापुर, मुम्बई, गढ़ चिरौली का मुकाबला करते हुए परिणाम तक पहुंची है. जिनके बीच शुक्रवार को मैच खेले गए हैं. बता दें कि कोटा यूनिवर्सिटी में इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता पिछले18 नवम्बर से हो रही है.

कोटा यूनिवर्सिटी ने इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

वहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जो कबड्डी के मैच यहां पर हो रहे हैं. इनको देख कर ऐसा लगता है कि इंटरनेशनल लेवल का मैच हो रहे हैं.उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का स्टेंडर्ड, फिटनेस और स्फूर्ति देखकर ऐसा लगता है कि यहां अंतरास्ट्रीय स्तर का खेल हो रहा हो. उन्होंने कहा कि मेरा खेल बैडमिंटन है, कबड्डी चौथी-पांचवी कक्षा तक खेला था.

यह भी पढ़ें- कोटाः रॉयल्टी ऑफिस में लूट की वारदात का एक और आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

वहीं कोटा यूनिवर्सिटी के खेल संकुलन के अधिकारी डॉ. विजय सिंह ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 18 से 22 तारीख तक जारी रही. उन्होंने कहा कि आज टॉप चार टीमें जिसमे कोटा यूनिवर्सिटी कोटा, मुंबई यूनिवर्सिटी मुम्बई, शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर और गोंडवाना यूनिवर्सिटी गढ़चिरौली ने टॉप चार में जगह बनाई है.
वहीं चारों टीम के बीच लीग प्रतियोगिता की मैच हुई और इसमें कोटा यूनिवर्सिटी की टीम ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने कहा कि अगर कोटा यूनिवर्सिटी को एआईयू दुबारा चांस देता हैं, तो इन खेलों को और भी बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details