कोटा.शहर को ट्रैफिक फ्री बनाने के लिए लिए यूआईटी की ओर से कई मार्गों पर फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं. अंटाघर चोराहे और एरोड्राम सर्किल पर अंडरपास बनाने का कार्य चल रहा है. एरोड्राम सर्कल पर अंडरपास निर्माण के कारण घोड़ेवाले चौराहे पर स्थित तिलेश्वर महादेव मंदिर के मुख्यद्वार पर बने सिंहद्वार को शुक्रवार को यूआईटी के अतिक्रमण दस्ते ने ध्वस्त कर दिया.
पढ़ें-राज्यसभा सदस्य बनाने के नाम पर 70 करोड़ रुपए की डिमांड करने वाले दो शातिर ठग SOG के हत्थे चढ़े
बता दें कि तिलेश्वर महादेव मंदिर के मुख्यद्वार पर बने सिंहद्वार ध्वस्त होते समय राहगीरों की भीड़ लग गई. इस दौरान लोग अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगे. कोटा के घोड़ेवाले चौराहे पर स्थित तिलेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य द्वार पर सिंहद्वार काफी वर्षों पहले बना था, जिसको कलात्मक पत्थरों से तरास कर बनाया गया था. लेकिन अंडरपास के निर्माणकार्य के कारण सिंहद्वार बीच में आने पर उसको ध्वस्त कर दिया गया.
कोटा में चल रहा है ट्रैफिक फ्री का काम
शहर में यूआईटी की ओर से अंटाघर चौराहे और एरोड्राम चौराहे पर अंडरपास बनाया जा रहा है. साथ ही गुमानपुरा, सिटीमाल के सामने, गोबरिया बावड़ी और अनंतपुरा में फ्लाई ओवर का कार्य तेजी से चल रहा है. बता दें कि इन सबके निर्माण के बाद कोटा शहर ट्रैफिक फ्री हो सकता है.