कोटा. शहर के नयापुरा व्यापार संघ और स्थानीय व्यापारियों ने शराब की दुकानों का विरोध शुरू कर दिया है. इस बीच व्यापारियों ने महिलाओं के साथ शराब की दुकान के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए. साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन लोगों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने भ्रष्टाचार कर फिर से दुकान को दोबारा शुरू करवा दिया है, जिसे वे लोग निरस्त करवा चुके थे.
इस बीच नयापुरा व्यापार संघ का कहना है कि शराब की दुकान बंद होने से पूरे क्षेत्र में शांति हो जाएगी और शराबी दुकान के आसपास नहीं बैठे रहेंगे. साथ ही इधर से गुजरने वाली महिलाओं को कोई परेशान नहीं करेगा, जिससे वे आसानी से आना-जाना कर सकेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस दुकान को पहले वे लोग निरस्त करवा चुके थे, लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करके दोबारा इस दुकान को शुरू करवाया है.