राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया

कोटा मंडल में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है. कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं और कुछ ट्रेनों को घंटों से स्टेशनों पर रोका गया. पिछले 11 घंटे से दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन की अप लाइन पर यातायात ठप है. ट्रेनों में सफर कर रहे यात्री खासे परेशान हो रहे हैं.

train decks derailed kota, ट्रेन डिब्बे पटरी से उतरे, कोटा जंक्शन न्यूज, railway kota news

By

Published : Sep 6, 2019, 1:16 PM IST

कोटा.कोटा मंडल में देर रात एक मालगाड़ी ट्रैक से उतर गई. जिसके बाद से ही कोटा मंडल में ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है. कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं और कुछ ट्रेनें घंटों से स्टेशनों पर रोकी गई. पिछले 11 घंटे से दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन की अप लाइन पर यातायात ठप है.

कोटा में रेलगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

जिसको सुचारू करने के लिए रेलवे के अधिकारी जुटे हुए हैं. कई रेलगाड़ियों और मालवाहक ट्रेनों को बीच स्टेशन में ही खड़ा किया गया है. वहीं ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुंबई मार्ग पर घाट का बराना और कापरेन स्टेशन के बीच कल देर रात 12:40 पर सवाई माधोपुर की तरफ से कोटा आ रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इसके बाद से ही दिल्ली मुंबई रेलवे अप लाइन पर यातायात ठप है.

यह भी पढ़ें. जुलूस पर पत्थरबाजी को लेकर कटारिया का विवादित बयान

सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं अब ट्रैक मरम्मत का कार्य जोर-शोर से जारी है. कई महत्वपूर्ण गाड़ियों को डाउनलाइन से निकाला जा रहा है. हालांकि इसमें काफी समय लग रहा है और यातायात पूरी तरह से गड़बड़ा गया है.

ये ट्रेनें हुई प्रभावित-

  • जबलपुर जयपुर दयोदय एक्सप्रेस पिछले 2 घंटे से गुड़ला स्टेशन पर खड़ी है
  • बांद्रा जयपुर 2 घंटे से केशोरायपाटन स्टेशन पर खड़ी है
  • कोच्चिवैली अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे से केशोरायपाटन स्टेशन पर खड़ी है
  • मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट कोटा स्टेशन पर 2 घंटे से खड़ी हुई है
  • निजामुद्दीन उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस 7 घंटे लाखेरी स्टेशन पर खड़ी होने के बाद रवाना हुई है
  • दिल्ली मुंबई के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति सवाई माधोपुर और लाखेरी स्टेशन के बीच 8 घंटे खड़ी रही और सुबह 8 बजे कोटा पहुंची है
  • कोटा जयपुर पैसेंजर 5 घंटे से केशोरायपाटन खड़ी रही, और सुबह 9:30 बजे जयपुर पहुंची
  • जयपुर से कोटा आ रही जयपुर कोटा पैसेंजर और गंगापुर सिटी एक्सप्रेस दी कई घंटों से स्टेशनों पर खड़ी है
  • कई मालगाड़ी और यात्री गाड़ियां भी देरी से चल रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details