राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हजरत इमाम हुसैन की याद में निकला चालीसवें के ताजिये का जुलूस

कोटा के सांगोद उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार को हजरत इमाम हुसैन की याद में चालीसवें के दिन ताजिए का जुलूस निकाला गया. जो काला चबुतरा स्थित उजाड़ नदी पर पहुंचा. जहां ताजियों को ठंडा किया गया.

सांगोद में ताजिये का जुलूस,The procession of Tajya

By

Published : Oct 20, 2019, 8:10 PM IST

सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद उपखण्ड मुख्यालय पर हजरत इमाम हुसैन की याद में रविवार को चालीसवें के दिन ताजिए का जुलूस निकाला गया. जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत की. वहीं बच्चों ने हैरतंगेज करतब भी दिखाए.

इमाम हुसैन की याद में निकला चालीसवें की ताजिये का जुलूस

वहीं ताजियों का जुलूस शाम को काला चबुतरा स्थित उजाड़ नदी पर पहुंचा. जहां ताजियों को ठंडा किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सांगोद थाने के पुलिस जवान भी तैनात रहे. इससे पूर्व शनिवार रात को परम्परागत मार्गो पर ताजिये का जुलूस निकाला गया.

पढ़ें:बापू की 150वीं जयंती : ईटीवी भारत की खास प्रस्तुति का PM मोदी ने किया अभिनंदन

वहीं रविवार दोपहर मातमी धुनों के बीच अंसारियान पंचायत सदर शफीक अहमद अंसारी के सानिध्य में गांधी चौराहा से जुलूस शुरू हुआ. जो पुराना बाजार, होली का चौक, सेठजी का चौक और पुराना बाजार होते हुए शाम को काला चबुतरा उजाड़ नदी के तट पर पहुंचा. जहां ताजिये को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details